menu-icon
India Daily

IAF air show in Chennai: एयरफोर्स का एयर शो बना मौत का मंजर, 3 की मौत, सैकड़ों घायल

Chennai Air Show Accident: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारतीय वायुसेना का एयर शो चल रहा था. इस दौरान शो देखने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों का दम घुटने लगा. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और 230 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IAF air show
Courtesy: Social Media

Chennai Air Show Accident: भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो हो रहा था. इस दौरान शो देखने आए लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों का दम घुटने लगा. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और 230 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस दौरान मृतकों की पहचान के कार्तिकेयन (34), श्रीनिवासन (48) और जॉन (56) के रूप में हुई है. यातायात अधिकारियों के खराब समन्वय के कारण, सैकड़ों लोग समुद्र तट पर एकत्र हो गए. जानकारी के मुताबिक, इतने लोग इक्कठा हो गए की लोगों का दम घुटने लगा. मरीना बीच पर जमा हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

सुबह 8 बजे से होने लगी थी भीड़ 

यह भी घोषणा की गई कि लूफ़्टवाफे़ एयर शो में 16 हज़ार लोगों को आकर्षित करने का लक्ष्य था. तो इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा सकता है. एयर शो 8:00 से 11:00 बजे तक होने वाला था. ऐसे में लोग सुबह 8 बजे से ही मरीना बीच पर जमा हो गए, लेकिन भीषण गर्मी के कारण कई बुजुर्ग लोग बेहोश हो गए.

भारी भीड़ के कारण पुलिस ने मरीना बीच और अन्य सड़कों पर मौजूद रेहड़ी-पटरी वालों को हटा दिया. ऐसे में भीषण गर्मी के कारण लोग पानी की कमी के कारण बेहोश हो गए. शो खत्म होते ही भारी भीड़ एक तरफ उमड़ पड़ी. नतीजा यह हुआ कि पूरा ट्रैफिक जाम हो गया. लोग धूप, भीड़ और प्यास से थककर सड़क के किनारे बैठ गए.