menu-icon
India Daily

'छला गया... 11 दिनों तक उपवास रखूंगा', तिरुपति लड्डू विवाद से आहत पवन कल्याण

पवन कल्याण ने तिरुपति लड्डू प्रसादम के कथित अपमान पर गहरा दुख व्यक्त किया. सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 11 दिनों तक दीक्षा जारी रखने के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी का दर्शन करूंगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pawan Kalyan
Courtesy: Social Media

आंध्र प्रदेश की उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरुपति लड्डू विवाद से आहत हैं. पवन कल्याण ने कहा कि वह तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी नहीं पाए जाने के लिए प्रायश्चित मांगेंगे. तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल वाली रिपोर्ट आने के बाद से जहां एक ओर सियासी बवाल मचा हुआ है.

पवन कल्याण ने तिरुपति लड्डू प्रसादम के कथित अपमान पर गहरा दुख व्यक्त किया. सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 11 दिनों तक दीक्षा जारी रखने के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी का दर्शन करूंगा. 

अत्यंत छला गया महसूस कर रहा हूं..

उन्होंने लिखा, 'हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूं, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूं. प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें. मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूं, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूं. ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी.'

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल के दौरान मिलावटी घी के कथित इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कल्याण ने कहा कि जो लोग इस तरह के अपराधों में लिप्त हैं, उन्हें भगवान में कोई आस्था नहीं है और ऐसे अपराधों में लिप्त होने का कोई डर नहीं है. 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लगाए थे आरोप

तिरुपति मंदिर के लड्डू के बनाने में खराब घी के इस्तेमाल का मामला गर्म है. इस लेकर राजनीति भी हो रही है. कुछ दिन पहले एक लैब रिपोर्ट का हवाला देते हुए आंध्र प्रदेश की सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम को जिस घी से तैयार किया जा रहा था, उसके सैंपल में पशुओं की चर्बी मिले होने की पुष्टि लैब टेस्ट में हुई है. तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई करने वाली कंपनी एआर डेयरी को जगन सरकार में ही कॉन्ट्रैक्ट मिला था.