हैदराबाद में तेज रफ्तार का कहर, बाइकर ने मारी ट्रैफिक होम गार्ड को टक्कर; जांच जारी

हैदराबाद में एक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैफिक होम गार्ड को एक तेज रफ्तार बाइकर ने टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग गया.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैफिक होम गार्ड को एक व्यकित ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी और भाग गया.  दरअसल, रूटीन ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक हिट-एंड-रन की घटना सामने आई. बहादुरपुरा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइकर ने एक ट्रैफिक होम गार्ड को टक्कर मार दी. इस घटना में वो घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत अपराधी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

बता दें कि होम गार्ड 40 साल का है और उसका नाम जंगैया बताया गया है. फलकनुमा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जंगैया तैनात था. वह एक चेक पोस्ट बनाने के लिए सड़क पर बैरिकेड लगा रहा था. इसी समय एक तेज रफ्तार  बाइकर ने उसे टक्कर मार दी और मौके से भाग गया. जानकारी के अनुसार, अचानक टक्कर लगने से होम गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया, जिके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. 

पुलिस ने किया मामला दर्ज:

बहादुरपुरा पुलिस ने इस हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर बाइकर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस टीमों ने अपनी तलाशी तेज कर दी है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. 

हैदराबाद में लगातार सामने आ रहे मामले: 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, हैदराबाद में एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने कथित तौर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक मरे हुए सांप से धमकी दी. पुलिस ने बताया कि जब ड्राइवर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ा गया, तब उसने एक मरे हुए सांप के जरिए पुलिस को धमकी देने की कोशिश की. 

बता दें कि यह घटना 3 जनवरी को चंद्रयानगुट्टा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन इलाके में हुई. चेकिंग के दौरान ड्राइवर को ऑटो रिक्शा में नशे की हालत में पाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रैफिक कर्मियों ने ऑटो-रिक्शा को हिरासत में ले लिया है. जब उसे गाड़ी से अपना सामान निकालने के लिए कहा तो उसने अचानक मरा हुआ सांप निकाला. वो पुलिसकर्मियों को धमकी देने लगा कि वो मामला न दर्ज करे और ऑटो को छोड़ दे.