हैदराबाद-बेंगलुरु बस आग हादसे का जिम्मेदार कौन? बाइक सवार की नशे ने ली जान! सीसीटीवी में हुआ खुलासा

हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में शुक्रवार को कुरनूल के चिन्ना टेकुरु गांव के पास आग लग गई. जिसमें 19 लोग जलकर खाक हो गए. इस मामले में पुलिस ने एक बड़ी जानकारी दी है.

X (@PAINDLAVAMSHI24)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस शुक्रवार सुबह कुरनूल के चिन्ना टेकुरु गांव के पास हादसे की शिकार हो गई. बस में लगी भीषण आग में 19 यात्री जलकर भस्म हो गए. घटना के बाद शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसकी वजह से हादसा हुआ. लेकिन इसके बाद की गई जांच में और भी कई गंभीर मुद्दे सामने आए हैं. 

पुलिस को मामले की जांच के दौरान पास के पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि 21 साल के शिव शंकर और उनका दोस्त एरी स्वामी नशे की हालत में सुबह 2:22 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पेट्रोल भरवाने के बाद वे 2:26 बजे दोनों वहां से निकल गए. जिसके करीब 13 मिनट बाद सुबह 2:39 बजे कावेरी ट्रैवल्स की बस पेट्रोल पंप से गुजरी. हादसा पेट्रोल पंप से 3 किलोमीटर दूर हुआ.

कुरनूल के बस में कैसे हुई त्रासदी?

कुरनूल के एसपी विक्रांत पाटिल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिव शंकर अपने दोस्त एरी स्वामी को तुग्गली गांव छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद, शिव शंकर का बाइक से नियंत्रण खत्म हो गया. जिसके बाद बाइक सड़क पर फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई और शिव शंकर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्वामी झाड़ियों में गिरकर बच गए.

स्वामी ने शव को डिवाइडर तक घसीटा और बाइक को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह भारी थी. पुलिस के अनुसार दो अन्य बसें बाइक को बचाकर निकल गईं, लेकिन कावेरी ट्रैवल्स की बस ने बाइक को कुचल दिया. बस चालक मिरयाला लक्ष्मैया ने बताया कि वह 80-90 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. उसने अचानक बाइक देखी, लेकिन नियंत्रण नहीं रख सका. बाइक बस के नीचे फंस गई और घर्षण से ईंधन टैंक फटने के कारण आग लग गई.

हादसे के लिए जिम्मेदार कौन?

लक्ष्मैया ने यह भी बताया कि आग लगने पर उसने बस का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह खुल नहीं पाया. जिसके बाद उसने शीशे तोड़कर कुछ यात्रियों को निकाला, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. जिसके बाद वह घबराकर वह मौके से भाग गया. बाद में एक्शन लेते हुए पुलिस ने उसे शुक्रवार शाम हिरासत में लिया. लक्ष्मैया के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच चल रही है, क्योंकि उसके शैक्षिक प्रमाणपत्रों पर सवाल उठे हैं. यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. हालांकि जांच अब भी जारी है.