menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया जनता से वादा, सरकार बनने पर इन लोगों को मिलेगी पेंशन

RJD नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है बिहार चुनाव जितने के बाद तीन-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते और लाभ दोगुने कर दिए जाएंगे और पुराने पंचायत सदस्यों को पेंशन दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Assembly Election 2025 India Daily
Courtesy: Pinterest

बिहार: RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई चुनावी वादे किए हैं. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों और पब्लिक सर्विस कर्मचारियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के मकसद से कई योजनाओं की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो पुराने पंचायत सदस्यों को पेंशन दी जाएगी और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) डीलरों की इनकम बढ़ाई जाएगी. 

PDS डीलरों का प्रति क्विंटल कमीशन भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है और वोटरों से नीतीश कुमार के 20 साल के शासन के बजाय उन्हें 20 महीने का मौका देने की अपील की. ​​तेजस्वी ने बिहार को विकास में नंबर वन बनाने के लिए काम करने का वादा किया.

तेजस्वी यादव ने किए ये वादे

  1. तीन-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते और लाभ दोगुने कर दिए जाएंगे और पुराने पंचायत सदस्यों को पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कई दूसरे राज्यों में भी ऐसे ही सिस्टम पहले से मौजूद हैं.
  2. पंचायत सदस्यों का ₹50 लाख का इंश्योरेंस होगा और गांव की अदालतों (ग्राम कचहरी) की पावर बढ़ाई जाएगी.
  3. PDS डीलरों को एक फिक्स्ड अलाउंस मिलेगा और उनका कमीशन प्रति क्विंटल बढ़ाया जाएगा. खास हालात में PDS डीलरों के लिए 58 साल की उम्र की लिमिट हटा दी जाएगी.
  4. लोहार, कुम्हार, बढ़ई और नाई जैसे कारीगरों को ₹5 लाख का बिना ब्याज का लोन दिया जाएगा जिसे पांच साल में चुकाना होगा.

मौजूदा सरकार की आलोचना

तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि उसने बिहार के लिए बहुत कम किया है. उन्होंने सरकार की तुलना रुके हुए पानी से की जो समय के साथ खराब हो जाता है. उन्होंने BJP और उसके नेताओं, जिनमें नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह शामिल हैं पर डेवलपमेंट के बजाय पॉलिटिक्स पर ध्यान देने का आरोप लगाया.

सरकारी नौकरी का भी किया वादा

बाद में , तेजस्वी ने दावा किया कि BJP नेता बिहार में फैक्ट्रियों का ऐलान करते हैं, लेकिन असली फैक्ट्रियां गुजरात जैसी दूसरी जगहों पर लग जाती हैं और वे सिर्फ वोट मांगने के लिए बिहार लौटते हैं. इससे पहले, तेजस्वी ने हर घर में सरकारी नौकरी का वादा किया था, जिसे सत्ता में आने के बीस दिनों के अंदर एक ऑर्डिनेंस के जरिए लागू करने की योजना थी. उन्होंने बिजली, हेल्थ, एजुकेशन और दूसरी पब्लिक सर्विसेज़ से जुड़े बड़े वादे भी किए हैं.