Nagpur Reactor Explosion: नागपुर के कलमेश्वर तहसील में चांदुर गांव के पास बाजारगांव में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज के विस्फोटक इकाई में 4 सितंबर 2025 की रात करीब 1 बजे एक भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. यह इस यूनिट में दूसरी बार हुआ ऐसा हादसा है, जिसने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हादसा रात 1 बजे के आसपास हुआ, जब सोलर इंडस्ट्रीज के आरडीएक्स यूनिट में अचानक धमाका हुआ. उस समय यूनिट में सैकड़ों मजदूर अलग-अलग शिफ्टों में काम कर रहे थे. सामने आई जानकारी के अनुसार 900 से 6,000 मजदूर उस समय मौजूद थे. विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई और कई मजदूर घायल हो गए.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कम से कम दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 8 से 10 अन्य को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. अधिकारियों का कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. एक घायल मजदूर ने बताया, "रिएक्टर से धुआं उठता देख हम सब बाहर भागे. 20-25 मिनट तक धुआं निकलने के बाद अचानक विस्फोट हुआ. इससे पत्थर उछले और 40-50 लोग घायल हो गए."
विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और बचाव कार्य जारी है. नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा, "हमें सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट की सूचना मिली. अभी तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और बचाव दल मौके पर हैं."
विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. विशेषज्ञों की एक टीम जांच कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि हादसा क्यों और कैसे हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार यह सोलर इंडस्ट्रीज में पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी इस यूनिट में एक विस्फोट हो चुका है. बार-बार होने वाले ऐसे हादसों ने संयंत्र के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोग अब मांग कर रहे हैं कि कंपनी के सुरक्षा उपायों की गहन जांच हो.