menu-icon
India Daily

दिवाली से पहले केंद्र ने बढ़ाया 3% DA, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को अब कितना पैसा मिलेगा? पूरा गणित जान लीजिए

दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. अगले साल केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा भी करने जा रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
How much salary will government employees and pensioners get now after 3 percent DA hike
Courtesy: pixabay

DA Hike: केंद्र सरकार ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी, जिससे DA अब 58% हो गया है. यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी. दशहरा और दिवाली से पहले यह दूसरी बार है जब 2025 में DA में वृद्धि हुई है. मार्च में इसे 2% बढ़ाया गया था. इस कदम से 49.2 लाख कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा. इससे सरकार पर 10,084 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. राज्य सरकारें भी आमतौर पर इस तरह की वृद्धि लागू करती हैं.

डीए बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी

महंगाई भत्ता (DA) नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर गणना की जाती है. कम मूल वेतन वाले कर्मचारियों के लिए 3% की वृद्धि ज्यादा प्रभावशाली नहीं होगी, लेकिन यह बढ़ती कीमतों के साथ वेतन को संरेखित करता है. उदाहरण के लिए, सातवें वेतन आयोग के तहत 18,000 रुपये के न्यूनतम मूल वेतन वाले कर्मचारी को अब 540 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, जिससे उनका कुल वेतन 28,440 रुपये हो जाएगा.

 उच्च वेतन वालों का लाभ

वहीं 60,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को अब 34,800 रुपये DA मिलेगा, जो पहले 33,000 रुपये था. यह राशि भले ही बड़ी न लगे, लेकिन त्योहारी सीजन से पहले यह एक सकारात्मक कदम है. 

पेंशनर्स को राहत

न्यूनतम 9,000 रुपये पेंशन वाले पेंशनर्स को 270 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, जिससे उनकी कुल पेंशन 14,220 रुपये हो जाएगी.

 आठवां वेतन आयोग

जनवरी में घोषित आठवें वेतन आयोग से वेतन और भत्तों में और संशोधन की उम्मीद है, लेकिन इसके सदस्यों और शर्तों की आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार है.