Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. अक्टूबर की शुरुआत के बावजूद कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया है. इस बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं कई जगह भारी बारिश ने परेशानी भी खड़ी कर दी है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 से लेकर अगले दो-तीन दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. दिल्ली में येलो अलर्ट और बिहार के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.
राजधानी दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून जाते-जाते भीगने का मौका दे रहा है. यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश की संभावना है, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होगी. बिहार में 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, अररिया और मधुबनी जैसे जिलों में रेड अलर्ट लागू किया गया है. यहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
राजस्थान में मॉनसून की विदाई के बावजूद बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. आज भी कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार यह दौर अगले तीन से चार दिन जारी रहेगा. इससे किसानों को राहत तो मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल सकती है.
मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी आज बारिश का असर दिखेगा. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य मौसम रहेगा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है.