मानसून एक बार फिर अपना रंग दिखा रहा है. मौसम विभाग की माने तो आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र मिर्जापुर, संत रविदास नगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 11 से 12 सितंबर तक भारी बरसात की संभावना जताई गई है.
बिहार कई राज्यों में आज बारिश हो रही है. आज भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं पहाड़ी इलाको में कई जिलों की हालात खराब है. यहां प्रदेश में रोजाना बारिश हो रही है.आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही लोगों को नदी और तालाब से दूर रहने की भी सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुरा और पुरुलिया जिलों के अधिकतर स्थानों पर और राज्य के शेष दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
बता दें कि गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण इलाके की हालात पूरी तरह से खराब है. ओडिशा के मलकानगिरी और चित्रकूट में 23-25 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी भारी बारिश हुई. इन इलाकों में आज भी भारी बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.