Haryana Land Deal Case: हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन भेजा है. यह दूसरा समन है, जिसमें वाड्रा को 15 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे.
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra marches from his residence to the ED office after being summoned in connection with a Gurugram land case, alleges 'political vendetta'.
— ANI (@ANI) April 15, 2025
He says, "Whenever I will speak up for people and make them heard, they will try to suppress me... I… pic.twitter.com/mRrRZedq6l
ईडी की नजर में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी की संदिग्ध डील
बता दें कि ईडी इस मामले में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा 2008 में की गई जमीन खरीद-फरोख्त की जांच कर रही है. जांच एजेंसी का दावा है कि कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में 3.5 एकड़ जमीन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. कुछ ही समय बाद वही जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई.
क्या है ईडी का शक?
वहीं ईडी को शक है कि यह डील एक मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का हिस्सा हो सकती है. इतनी बड़ी मुनाफाखोरी पर एजेंसी सवाल उठा रही है और यह जानना चाहती है कि आखिर ये पैसा कहां से आया और कहां गया. इसीलिए रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को बेहद अहम माना जा रहा है.
अब तक नहीं हुई पेशी
हालांकि, पहले समन के बावजूद वाड्रा पेश नहीं हुए, अब ईडी ने दोबारा सख्त रुख अपनाते हुए नया समन जारी किया है. माना जा रहा है कि अगर वे 15 अप्रैल को भी नहीं पहुंचे, तो एजेंसी आगे और सख्त कदम उठा सकती है.