menu-icon
India Daily

Haryana Land Scam: लैंड डील केस में फिर फंसे रॉबर्ट वाड्रा, ईडी ने भेजा दूसरा समन; आज होगी पूछताछ

Haryana Land Deal Case: ईडी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमीन सौदे के मामले में दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Robert Vadra
Courtesy: Social Media

Haryana Land Deal Case: हरियाणा के शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन भेजा है. यह दूसरा समन है, जिसमें वाड्रा को 15 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे.

ईडी की नजर में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी की संदिग्ध डी

बता दें कि ईडी इस मामले में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा 2008 में की गई जमीन खरीद-फरोख्त की जांच कर रही है. जांच एजेंसी का दावा है कि कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में 3.5 एकड़ जमीन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. कुछ ही समय बाद वही जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई.

क्या है ईडी का शक?

वहीं ईडी को शक है कि यह डील एक मनी लॉन्ड्रिंग स्कीम का हिस्सा हो सकती है. इतनी बड़ी मुनाफाखोरी पर एजेंसी सवाल उठा रही है और यह जानना चाहती है कि आखिर ये पैसा कहां से आया और कहां गया. इसीलिए रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को बेहद अहम माना जा रहा है.

अब तक नहीं हुई पेशी

हालांकि, पहले समन के बावजूद वाड्रा पेश नहीं हुए, अब ईडी ने दोबारा सख्त रुख अपनाते हुए नया समन जारी किया है. माना जा रहा है कि अगर वे 15 अप्रैल को भी नहीं पहुंचे, तो एजेंसी आगे और सख्त कदम उठा सकती है.