हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने अकेले दम पर 48 सीट जीते. इस बीच दो और निर्दलीय विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने काउंटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हो गए.
हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. देवेंद्र कादियान ने सोनीपत जिले में पड़ने वाली गन्नौर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे.
#WATCH | Delhi: Haryana BJP President Mohan Lal Badoli says, "...48 candidates of BJP have won in the Haryana elections and 3 independent candidates have also won. Devender Kadyan and Rajesh Joon are sitting here with me. They have decided to extend support to BJP under the… pic.twitter.com/nit7MRDLYh
— ANI (@ANI) October 9, 2024
देवेंद्र कादियान ने पहले बीजेपी से लड़ने की इच्छा जताई थी. उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ने का फैसला किया. कादियान ने 10 सितंबर को वीडियो जारी कर बीजेपी को अलविदा कह दिया था. वहीं राजेश जून ने बहादुरगढ़ सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश कौशिक को 41 हजार से अधिक वोटों से हराया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक और शानदान जीत दर्ज की है. बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक लगा दी है. बीजेपी को 48 सीट मिले और वापसी की राह देख रही कांग्रेस को 37 सीटों मिले. इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम की हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच 11 सीटों का अंतर है, लेकिन वोट शेयर का अंतर 1 प्रतिशत से भी कम है. कुल पड़े वोटों में बीजेपी का वोट शेयर 39.94 है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 39.09% है. सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम वोट शेयर से सीटों में बड़ा अंतर देखने को मिला है.