menu-icon
India Daily

Haryana Chunav Results: हरियाणा में बीजेपी 50 के पार, दो और विधायकों का मिला साथ

Haryana Chunav Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक और शानदान जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अकेले दम पर 48 सीट जीते. इस बीच दो और निर्दलीय विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haryana Chunav Results
Courtesy: Social Media

हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने अकेले दम पर 48 सीट जीते. इस बीच दो और निर्दलीय विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. निर्दलीय विधायक राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने काउंटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. 

हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. देवेंद्र कादियान ने सोनीपत जिले में पड़ने वाली गन्नौर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे. 

देवेंद्र कादियान ने पहले बीजेपी से लड़ने की इच्छा जताई थी. उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ने का फैसला किया. कादियान ने 10 सितंबर को वीडियो जारी कर बीजेपी को अलविदा कह दिया था. वहीं राजेश जून ने बहादुरगढ़ सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश कौशिक को 41 हजार से अधिक वोटों से हराया. 

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक और शानदान जीत दर्ज की है. बीजेपी ने राज्य में हैट्रिक लगा दी है. बीजेपी को 48 सीट मिले और वापसी की राह देख रही कांग्रेस को 37 सीटों मिले. इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने अपने नाम की हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच 11 सीटों का अंतर है, लेकिन वोट शेयर का अंतर 1 प्रतिशत से भी कम है. कुल पड़े वोटों में बीजेपी का वोट शेयर 39.94 है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 39.09% है. सिर्फ 1 प्रतिशत से भी कम वोट शेयर से सीटों में बड़ा अंतर देखने को मिला है.