menu-icon
India Daily

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात के डिप्टी सीएम बनेंगे हर्ष सांघवी, ली मंत्री पद की शपथ, कैबिनट में बड़ा फेरबदल

Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी गुजरात के डिप्टी सीएम बनेंगे. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. सभी 16 मंत्रियों ने एक दिन पहले इस्तीफा दे दिया था. नए मंत्रियों में कई नए चेहरे शामिल हैं. बीजेपी ने इस फेरबदल को संगठनात्मक मजबूती और संतुलन का कदम बताया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Harsh Sanghavi Takes Oath
Courtesy: @ANI X account

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिला, जिसके बाद हर्ष सांघवी बनेंगे गुजरात के डिप्टी सीएम उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में नए मंत्रियों के साथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे.

भूपेंद्र पटेल सरकार में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार, शपथ लेने वालों में स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, ऋषिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, परशोत्तम सोलंकी, जितेंद्र वघाणी, प्रफुल पंशेरिया और कानूभाई देसाई शामिल हैं.

बीजेपी का रणनीतिक कदम

हर्ष संघवी, जो अब तक राज्य के गृह मंत्री थे, उनको उपमुख्यमंत्री बनाना बीजेपी के रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह फैसला युवा नेतृत्व को मजबूत करने और आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

16 मंत्रियों ने दे दिया था इस्तीफा

कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. गुजरात सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री पटेल ने सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें नई परिषद के गठन की जानकारी दी.

राज्य में वर्तमान में मंत्रिपरिषद के सदस्य

राज्य में वर्तमान में मंत्रिपरिषद के 17 सदस्य हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शामिल हैं. इनमें से आठ कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं, जबकि बाकी राज्य मंत्री (MoS) हैं. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं, और संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार राज्य में अधिकतम 27 मंत्री हो सकते हैं, जो कुल सदस्यों का 15 प्रतिशत है.

बीजेपी में हुए संगठनात्मक बदलाव

बीजेपी में हाल ही में संगठनात्मक बदलाव भी हुए हैं. इसी महीने के शुरू में राज्य के पूर्व मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की जगह ली. भूपेंद्र पटेल ने दिसंबर 2022 में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने राज्य में राजनीतिक संतुलन और संगठनात्मक तालमेल दोनों को साधने की कोशिश की है.