menu-icon
India Daily

पहाड़ों से चली बर्फीली हवा ने बढ़ाई उत्तर भारत की ठंड; दिल्ली-NCR से यूपी, पंजाब, हरियाणा तक शीत लहर का अलर्ट

उत्तर भारत में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर तेजी से दिख रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर सहित छह राज्यों में ठंड अचानक बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Cold Wave Alert as North India Freezes and South Faces Heavy Rain

नई दिल्ली: उत्तर भारत में पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड का असर गहरा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार तक न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग ने अगले दस दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी है, जो जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. दूसरी ओर दक्षिण भारत में ‘दितवाह’ तूफान के कमजोर होने के बावजूद बारिश का दौर अब भी जारी है.

तमिलनाडु के कई तटीय जिलों में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हैं और लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. मौसम तंत्र के सक्रिय रहने से दक्षिण में कुछ और दिनों तक बारिश जारी रह सकती है.

पहाड़ों की बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में कोहरा भी बढ़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 और 5 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमपात के साथ बारिश भी बढ़ सकती है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी तापमान तेजी से गिर रहा है. ठंड बढ़ने से मैदानी राज्यों में सर्दी का प्रकोप और ज्यादा महसूस किया जा रहा है.

तमिलनाडु में भारी बारिश बनी चुनौती

तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में बुधवार को दिनभर जोरदार बारिश होती रही. कई क्षेत्रों में अचानक जलभराव होने से यातायात बाधित हो गया. आईएमडी ने बताया कि ‘दितवाह’ तूफान कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव में बदल गया है, लेकिन इसका असर अभी भी तटीय इलाकों में भारी बारिश के रूप में बना हुआ है. जनजीवन पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है.

राजस्थान में तापमान 3 डिग्री तक गिरा

राजस्थान में रात के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज हुई है. फतेहपुर और लूणकरणसर में तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग ने जयपुर और बीकानेर के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे रातें और अधिक ठंडी होंगी.

यूपी में शीतलहर का असर तेज होगा

उत्तर प्रदेश में दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड तेज हो जाती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. आगरा, टूंडला, कानपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में 4 नवंबर को शीतलहर चलने के आसार हैं, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

बिहार में कोहरा और गिरता तापमान

बिहार में लगातार कोहरा और ठंडी हवाएं असर दिखा रही हैं. कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छा जा रहा है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग ने पटना, सारण, बक्सर, दरभंगा, मधुबनी, गया और भागलपुर सहित कई जिलों में तापमान गिरने की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड की संभावना है.

Topics