Gujarat Cabinet Reshuffle: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपनी नई टीम की घोषणा करते हुए सत्ता समीकरणों में बड़ा बदलाव किया है. आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस फेरबदल को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. गांधीनगर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
गुजरात के युवा नेता हर्ष रमेशकुमार संघवी को इस बार उपमुख्यमंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें गृह विभाग के साथ-साथ पुलिस हाउसिंग, जेल, सीमा सुरक्षा, निषेध और आबकारी, कानून-न्याय, खेल, युवा सेवा, परिवहन और उद्योग विभागों का प्रभार सौंपा गया है. भाजपा संगठन में मजबूत पकड़ और युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें सरकार में नंबर दो की भूमिका सौंपी है.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर की विधायक रिवाबा रवींद्रसिंह जडेजा को पहली बार मंत्री बनाया गया है. उन्हें प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रिवाबा की साफ-सुथरी छवि और महिला मतदाताओं में उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उनके शामिल होने से भाजपा ने युवा और महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया है.
इस बार के फेरबदल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है. 19 नए चेहरों को शामिल कर भाजपा ने दक्षिण, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के समीकरणों को साधने की कोशिश की है. इसके अलावा कई मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार और अहम विभाग सौंपे गए हैं ताकि प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाई जा सके.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास सामान्य प्रशासन, प्रशिक्षण, योजना, एनआरजी डिविजन, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क एवं भवन, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण और खनिज विभाग जैसे प्रमुख मंत्रालय रखे हैं. वहीं, वित्त विभाग की जिम्मेदारी कनुभाई देसाई को और ऊर्जा विभाग की कमान रुशीकेश पटेल को सौंपी गई है.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह फेरबदल भाजपा के संगठनात्मक नवीनीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. नए चेहरे और जिम्मेदारियों का संतुलन यह संकेत देता है कि पार्टी 2027 के चुनावों के लिए अब से ही अपनी रणनीति को धार दे रही है.