menu-icon
India Daily

​​​​​​​Lairai Devi Temple Stampede: गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत; 60 से ज्यादा घायल

Lairai Devi Temple Stampede: उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि गोवा के श्रीगाओ स्थित लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Goa Lairai Devi Temple Stampede

Lairai Devi Temple Stampede: गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ हो गई है जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे की स्थिति का जायजा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने कहा, "श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए." 

कैसे हुआ हादसा: पुलिस के अनुसार, भगदड़ उस समय मची जब भीड़ ढलान वाली जगह पर तेजी से आगे बढ़ने लगी. इस दौरान अचानक से अफरा-तफरी मच गई. इससे लोगों में दहशत फैल गई. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विसेज और पुलिस मौके पर पहुंची. बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.

हालांकि, अधिकारियों ने भगदड़ का सही कारण अभी तक नहीं बताया है. मामले की जांच जारी है. बता दें कि हर साल, श्री लैराई यात्रा उत्तरी गोवा में होती है, जिसमें 50000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होते हैं.

प्रशासन ने की थी सुरक्षा की पूरी तैयारी:

बता दें कि भगदड़ श्री देवी लैराई यात्रा के दौरान हुई. शुक्रवार को इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे. यात्रा के लिए लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी स्थिति के लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी थी. भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी लगाए गए थे. 

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा, राज्यसभा सांसद सदानंद शेट तनावड़े और विधायक प्रेमेंद्र शेट और कार्लोस फरेरा ने यात्रा का दौरा किया.