menu-icon
India Daily
share--v1

'करारा जवाब दें...', पीएम मोदी का सनातन टिप्पणी विवाद पर मंत्रियों को निर्देश

पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही और सटीक जवाब दिया जाए.

auth-image
Vineet Kumar
'करारा जवाब दें...', पीएम मोदी का सनातन टिप्पणी विवाद पर मंत्रियों को निर्देश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन पर डीएमके नेता की विवादित टिप्पणी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (तथ्यों के साथ) जवाब दिया जाए. दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और इंडिया विवाद पर मंत्रियों से ना बोलने की हिदायत दी. पीएम ने ये भी कहा कि जिन मंत्रियों की जी-20 समिट में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ ड्यूटी लगी है वो उस देश की संस्कृति, रहन सहन की भी जानकारी की तैयारी पहले से ले लें.

सीएम स्टालिन के बेटे ने सनातन बताया डेंगू

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे मंत्री ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. बता दें कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू से कर दी थी. उदयनिखी ने कहा था कि सनातन धर्म एक बीमारी के समान है और इसे "खत्म कर देना चाहिए.

उन्होंने बार-बार कहा है कि वह अपनी टिप्पणियों के लिए किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं. ऐसी खबरें हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल से मंजूरी लेने की कोशिश की जा रही है.

हमलावर है बीजेपी

भाजपा ने इस मुद्दे पर विपक्षी गुट इंडिया पर भी निशाना साधा. जबकि बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह टिप्पणी सनातन धर्म का पालन करने वाली 80 प्रतिशत आबादी के "नरसंहार" का आह्वान है. अपने बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बुधवार को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई.