मध्य प्रदेश अपराधों का प्रदेश बनता जा रहा है. ताजा मामला सतना जिले का है जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती का कई बार रेप किया और जब शादी करने का वक्त आया तो युवक ने यह कहकर शादी करने से मना कर दिया कि तुम्हारी जाति दूसरी है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाटक मंडली से बढ़ी पहचान
युवक एक नाटक मंडली के साथ सतना आया था. इसी दौरान उसकी सतना की युवती से जान-पहचान बढ़ी और दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे. इसके बाद दोनों में मेल-मिला हुआ और फिर एक दिन युवक ने युवती को सतना के बस स्टैंड बुलाया, जहां से वह उसे यह कहकर होटल ले गया कि वह उससे शादी करना चाहता है.
कई बार चला यह सिलसिला
शादी का झांसा देकर उसने कई बार युवती का रेप किया. यह सिलसिला कई बार चला. जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तो वह कहने लगा कि तुम्हारी जाति अलग है इसलिए वह शादी नहीं कर सकता.
धारा 69 के तहत मामला दर्ज, आरोपी गया जेल
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सिंहपुर थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.