menu-icon
India Daily

स्कूल के बाथरूम में प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, हत्या कर पूरे स्कूल में नाचता फिरा छात्र

प्रिसिंपल की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र पूरे स्कूल में नाचता फिरा. यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अंत में वह मृतक प्रिसिंपल का स्कूटर लेकर अपने साथी छात्र के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि   गोलीबारी के बाद दोनों छात्र वहां से भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Principal shot dead by student in Dhamora in Chhatarpur in Madhya Pradesh

एक दौर था जब गुरु के आदेश पर शिष्य अपना सिर कटा देता था, धर्म ग्रंथों में गुरु को भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है लेकिन आज गुरु-शिष्य के संबंध की पवित्रा धूल में मिल चुकी है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में कक्षा 12 के छात्र ने कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिंपल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र ने स्कूल के बाथरूम के गेट पर प्रिंसिपल को गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना 6 दिसंबर करीब दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है.

हत्या के बाद स्कूल में नाचता फिरा आरोपी
प्रिसिंपल की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र पूरे स्कूल में नाचता फिरा. यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अंत में वह मृतक प्रिसिंपल का स्कूटर लेकर अपने साथी छात्र के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि   गोलीबारी के बाद दोनों छात्र वहां से भाग गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सिर में मारी गोली
यह घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा की  है. सुरेंद्र कुमार सक्सेना पिछले 5 सालों से स्कूल के प्रिंसिपल थे.  सक्सेना बाथरूम जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक नाबालिग छात्र ने उन पर गोली चला दी. आरोपी छात्र ने उनके सिर में गोली मारी. इसके बाद वह प्रिंसिपल के कमरे में गया और स्कूटर की चाबी लेकर वहां से अपने साथी के साथ भाग गया.  मुख्य आरोपी और उसका साथी दोनों 12वीं के छात्र हैं जिनकी उम्र 16 साल बताई जा रही है.