menu-icon
India Daily
share--v1

गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी का विवाद Raymond पर पड़ा भारी, अब तक 1500 करोड़ का नुकसान

Gautam Singhania Nawaz Modi Dispute: विवाद के बीच नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से उनकी संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा मांग लिया है. इसके बाद शेयरों में गिरावट शुरू हो गई.

auth-image
Gyanendra Sharma
गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी का विवाद Raymond पर पड़ा भारी, अब तक 1500 करोड़ का नुकसान

Gautam Singhania Nawaz Modi Dispute Raymond Share: देश की जानीमानी कपड़ा कंपनी रेमंड फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है. रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच चल रहे विवाद के कारण रेमंड के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है. विवाद के बीच नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से उनकी संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा मांग लिया है. इसके बाद शेयरों में गिरावट शुरू हो गई.

ये है रेमंड का मार्केट हाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को इंट्रा-डे डील्स में स्टॉक में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई. यह 4 फीसदी गिरकर 1671.05 पर बंद हुआ. इस बीच 7 सत्रों (13-22 नवंबर) में यह घटकर करीब 12.5 फीसदी पर आ गई. बताया गया है कि इस गिरावट के कारण इसके मार्केट कैप में लगभग 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सेशन के अंत में इसका मौजूदा मार्केट कैप 11,124.80 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 2023 वाईटीडी में इसमें 13 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि पिछले 4 सालों में इसका स्टॉक करीब 6 गुना बढ़ा है.

हमला करने का लगाया था आरोप

बताया गया है कि उद्योगपति गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया अपने पति के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोपों के साथ खुलकर सामने आई हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में नवाज मोदी ने दावा किया है कि गौतम सिंघानिया ने उन पर और उनकी नाबालिग बेटी निहारिका पर हमला किया था. हालांकि इन आरोपों के बाद जब गौतम सिंघानिया से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया.

...मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ईमेल के जवाब में लिखा कि अपनी दो खूबसूरत बेटियों के हित में मैं अपने परिवार की प्रतिष्ठा बनाए रखना चाहता हूं और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचूंगा। कृपया मेरी निजता का सम्मान करें. दंपति के तलाक के बाद पारिवारिक समझौते के हिस्से के रूप में 53 वर्षीय नवाज मोदी ने कथित तौर पर अपने और अपनी दो बेटियों (निहारिका और निसा) के लिए सिंघानिया की कथित $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा मांगा है.

ये चाहते हैं गौतम सिंघानिया

सिंघानिया ने एक पारिवारिक ट्रस्ट बनाने और परिवार की संपत्ति को इसमें ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, जिसमें वह एकमात्र प्रबंध ट्रस्टी के रूप में काम करेंगे. हालांकि ऐसा माना जाता है कि उन्होंने आम तौर पर इस मांग पर सहमति जताई है, लेकिन बताया जाता है कि कथित तौर पर नवाज मोदी ने इन शर्तें को स्वीकार नहीं किया है. 30 सितंबर तक प्रमोटरों के पास रेमंड में 49.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वर्तमान में नवाज रेमंड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं. दूसरी ओर, गौतम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

13 नवंबर को सिंघानिया ने की थी घोषणा

बता दें कि अरबपति गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा था कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया है. 58 वर्षीय गौतम सिंघानिया ने साल 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच करीब आठ साल कर प्रेम प्रसंग भी चला था.

यह भी पढ़ेंः FATHIMA BEEVI DEATH: सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीबी का निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस