Ganesh Chaturthi 2025: हैदराबाद के उप्पुगुड़ा स्थित श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ इस बार गणेश चतुर्थी के दौरान एक अनोखी गणेश प्रतिमा का अनावरण करने जा रहा है. इस प्रतिमा को ऑपरेशन सिंधूर थीम पर आधारित बनाया गया है, जो भारत की सैन्य ताकत को दर्शाता है. स्थानीय कलाकारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपये की लागत में तैयार की गई इस प्रतिमा में BrahMos मिसाइल्स, S-400 राइफल्स और एक आर्मी मॉडल का डिज़ाइन शामिल है, जो देश की वीरता और संकल्प को प्रदर्शित करता है.
इस थीम का चयन भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सम्मानित करने के लिए किया गया है. प्रतिमा के साथ भारत के सैन्य इतिहास के प्रमुख घटनाओं को दर्शाने वाले पोस्टर्स भी लगाए जाएंगे, जिनमें पहला भारत-पाक युद्ध (1947), दूसरा भारत-पाक युद्ध (1965), बांगलादेश मुक्ति युद्ध (1971), कारगिल युद्ध (1999), उरी हमला (2016), पुलवामा हमला (2019) और हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंधूर (2025) शामिल हैं. इन पोस्टर्स के माध्यम से आयोजक देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित करना चाहते हैं.
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना | हैदराबाद के उप्पुगुडा स्थित श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ ने आगामी गणेश चतुर्थी समारोह के लिए ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित एक गणेश प्रतिमा बनाई है। स्थानीय कलाकारों द्वारा लगभग 6 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई इस प्रतिमा में ब्रह्मोस एस-400… pic.twitter.com/YJp4AH4D5r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025Also Read
- Azamgarh Encounter: आजमगढ़ में खौफ का अंत, एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया, STF ने किया सफाया
- बच्चे को बचाने के लिए नर्स ने लगाई जान की बाजी, बिना डरे लांघ गई उफनता नाला; देखें Viral Video
- Govinda-Sunita Ahuja Divorce: अलग हो रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? तलाक की खबरों को करीबी दोस्त ने किया कंफर्म!
इस बारे में बात करते हुए, आयोजन समिति के सदस्य श्रीकांत ने ANI से कहा, 'हम मल्लिकार्जुन नगर से हैं और हमारे युवाओं ने इस बार ऑपरेशन सिंधूर को चुनने का निर्णय लिया है ताकि महिला शक्ति को दुनिया के सामने लाया जा सके. हम इस सैन्य शौर्य से प्रेरित हैं और हमारे गणेश जी की प्रतिमा एक एयर फोर्स अधिकारी जैसी दिखती है.'
उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की नवरात्रि में मंदिर में एक 20 मिनट का शॉर्ट वीडियो भी दिखाया जाएगा, जिसमें भारतीय सेना की वीरताएं, प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका और आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों को AI तकनीक के जरिए फिल्म की तरह दिखाया जाएगा. यह वीडियो नवरात्रि के 9 दिनों तक भक्तों को दिखाया जाएगा.
श्रीकांत ने बताया कि उनकी युवक समिति और स्थानीय निवासियों ने मिलकर इस गणेश प्रतिमा के साथ सुदर्शन वाहन तैयार किया है. उन्होंने यह भी कहा, 'हम इस आयोजन को पिछले 49 सालों से आयोजित कर रहे हैं. 2023 में हमने चंद्रयान थीम पर गणेश पूजा की थी और इस बार ऑपरेशन सिंधूर के कारण इसी थीम पर गणेश प्रतिमा बनाई गई है.' कलाकार ने 50-55 दिनों में इस प्रतिमा को पूरा किया, जिसमें कम से कम 10 लोग दिन-रात काम करते रहे. उन्होंने गूगल से सैंपल लेकर प्रतिमा का डिजाइन तैयार किया.