menu-icon
India Daily

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...G20 Summit के चलते रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. सम्मेलन का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिला है. उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिनकी सेवाएं G20 समिट के दौरान प्रभावित होंगी.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...G20 Summit के चलते रेलवे ने 200 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

G20 Summit Trains Cancel: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितबंर को होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का असर रेल सेवाओं (Rail Services) पर भी देखने को मिला है. उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिनकी सेवाएं G20 समिट के दौरान प्रभावित होंगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी सलाह को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को 8 से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या अस्थायी रूप से अन्य मार्गों या स्टेशनों पर डायवर्ट किया गया है. उत्तर रेलवे के मुताबिक 207 ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, 15 ट्रेनों के टर्मिनल बदले गए हैं और 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

किए गए बड़े बदलाव

यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन, वाराणसी-नई दिल्ली तेजस राजधानी सहित 70 ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज स्टेशन दिए गए हैं. रेलवे के बयान में कहा गया है कि 36 ट्रेनों के आरंभ और समापन स्टेशनों को भी बदल दिया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने इन दिनों के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रेन के समय और मार्गों की जांच करने की सलाह दी जाती है.

 

खूबसूरत नजर आएगी दिल्ली

गौरतलब है कि G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. प्रगति मैदान को फूलों, फाउंटेन और लाइटिंग से सजाने का काम जारी है. दिल्ली में सजावट के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.  G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान भारतीय वायुसेना भी अलर्ट मोड पर रहेगी.

सुरक्षा के पुख्ता  इंतजाम

शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली के आसमान पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि, यूएवी या ड्रोन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. समिट में विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में नो-फ्लाई जोन और विशिष्ट उड़ान वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाते हुए एक नोटिस जारी किया है. इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे जैसी चीजों को उड़ाना अवैध होगा. इतना ही नहीं, सीसीटीवी की नजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर होगी.

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने बताई सीक्रेट रेसिपी, राहुल गांधी ने पकाया मटन...आप भी समझें 'राजनीतिक मसाले' का मतलब