menu-icon
India Daily

लालू यादव ने बताई सीक्रेट रेसिपी, राहुल गांधी ने पकाया मटन...आप भी समझें 'राजनीतिक मसाले' का मतलब

राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
लालू यादव ने बताई सीक्रेट रेसिपी, राहुल गांधी ने पकाया मटन...आप भी समझें 'राजनीतिक मसाले' का मतलब

Lalu Prasad Yadav Secret Recipe For Rahul  Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ हुई एक खास मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी और लालू प्रसाद एक साथ मटन बनाते हुए दिख रहे हैं. लालू प्रसाद ने राहुल को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ-साथ 'राजनीतिक मसाला' का मतलब भी समझाया. लालू यादव ने कहा कि एक नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो की झलक शेयर करते हुए लिखा, 'लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई.'

'6 साल की उम्र में खाना बनाना सीखा'

वीडियो में आरजेडी सुप्रीमो ये कहते हैं कि उन्होंने मटन बिहार से मंगवाया है. वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, '6 साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा.'

 

लालू से समझाया राजनीतिक मसाले का मतलब

वीडियो में लालू प्रसाद ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वो थाई फूड पसंद करते हैं. इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि वे लालू प्रसाद के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं. वहीं लालू प्रसाद से राहुल गांधी पूछते हैं कि ‘राजनीतिक मसाला’ क्या होता है. इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, 'राजनीतिक मसाला होता है कि संघर्ष करिए. कहीं अन्याय देख रहे हैं तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िए.'

'देश से नफरत को मिटाना है'

इस मौके पर लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक भूख मिटती नहीं है, इसलिए बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं. इस पर राहुल गांधी उनसे यह भी पूछते हैं कि उनके लिए क्या सुझाव है? इसके जवाब में लालू ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरी राय है कि आपके पिता, दादा-दादी ने देश को नई राह दिखाई थी, उसे भूलना नहीं है.’ वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि देश से नफरत को मिटाना है.

यह भी पढ़ें: Sikar: धीरेंद्र शास्त्री बोले- राम के राष्ट्र में राम की होगी चर्चा, भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा