menu-icon
India Daily
share--v1

G20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप पर जताया दुख, कहा- पूरा विश्व Morocco के साथ

G20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है.

auth-image
Amit Mishra
G20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप पर जताया दुख, कहा- पूरा विश्व Morocco के साथ

PM Narendra Modi G20 Summit Speech: G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के पहले दिन, पहले सेशन की शुरुआत हो चुकी है. समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) वैश्विक नेताओं का स्वागत किया. वैश्विक नेताओं का स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि G20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ

अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. यहां भूकंप के कारण 296 लोगों की मौत हो गई है और भारी नुकसान हुआ है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई है. G20 समिट में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.''

 

इमारतें मलबे में तब्दील

बता दें कि मोरक्को के गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भूकंप में कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई है. मोरक्को में कई इमारतें इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हो गई हैं. मोरक्कों के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. मराकेश यूनेस्कों के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है.

यह भी पढ़ें: भारत का वांटेड आतंकी PoK में ढेर, मस्जिद में मारी गई गोली...नाम था अबू कासिम