menu-icon
India Daily

'महाराष्ट्र में साफ हो जाएगी BJP', उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद बोले J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

Satya Pal Malik : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
satyapal malik
Courtesy: ANI

Satya Pal Malik: पत्रकारों से बात करते हुए J&K के पूर्व राज्यपाल ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की जीत होगी. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी का सफाया हो जाएगा. 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों से बातचीत करते MVA में शामिल दल शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवाल की एनसीपी को एक साथ और एकजुट रहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों को समायोजन बनाकर चलना होगा. 

"MVA के लिए करूंगा प्रचार, BJP का होगा सफाया"

पत्रकारों ने जब सत्यपाल मलिक से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, " BJP को न केवल बड़ा झटका लगेगा, बल्कि राज्य के चुनावों में पार्टी का सफाया हो जाएगा. उद्धव ठाकरे इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैंने एमवीए को अपना पूरा समर्थन दिया है. मैं इसके लिए प्रचार भी करूंगा."

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में सत्यपाल मलिक ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, बाद में उनके और बीजेपी के बीच मतभेद हो गया. उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. 

राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा शामिल हैं. महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं. 288 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव में दो गठबंधन आमने-सामने है. 

केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इससे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हो रही देरी को लेकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हारने का डर है इसलिए वो चुनाव नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस को 60 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी 20 सीट पर ही अटक जाएगी.