स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. खासकर, क्विंटन डी कॉक ने जोरदार बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया.
इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी खराब गेंदबाजी की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी बल्लेबाजी के दौरान पारी का 11वां ओवर अर्शदीप सिंह को दिया. इस ओवर में अर्शदीप ने लगातार वाइड फेंकी. पहले ही गेंद पर डी कॉक ने लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी लय खो दी और लगातार वाइड गेंद फेंकी. इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 13 गेंदें फेंकी और 18 रन खर्च किए. इस प्रदर्शन को देखकर डगआउट में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर भी नाराज दिखाई दिए.
— Mayank (@Mayank785353637) December 11, 2025
Gautam Gambhir shouting on Arshdeep Singh😭
— sagar // unserious (@unserioussagar) December 11, 2025
He has given 7 wides in his over.#INDvSA pic.twitter.com/l3yJuO2WHK
इससे पहले टी-20 इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया था. हालांकि, मोहम्मद शमी ने वनडे मुकाबले में 17 गेंद का ओवर फेंका था, जिसमें 7 वाइड और 4 नो बॉल थी.
13 गेंद- नवीन-उल-हक बनाम जिम्बाब्वे
13 गेंद- अर्शदीप सिंह बनाम साउथ अफ्रीका
12 गेंद- सिसंडा मगाला बनाम पाकिस्तान
मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है, क्योंकि पिच में तेज रफ्तार रहती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीरे-धीरे धीमी हो जाती है और स्पिन गेंदबाजों का दबदबा बढ़ जाता है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी.