Tesla Model Y Car First Delivery In India: दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने कुछ ही समय पहले भारत में दस्तक दी थी और आज भारत में टेस्ला की पहली कार की डिलीवरी भी हो गई. कंपनी ने मुंबई के बीकेसी स्थित अपने टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से 'Tesla Model Y की पहली कार को बेचा.
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक भारत में टेस्ला के पहले खरीदार बन गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सरनाईक ने जुलाई में कंपनी का पहला शोरूम खुलने के तुरंत बाद ही Model Y कार को बुक कर दिया था.
क्या बोले सरनाईक
टेस्ला कार की चाबी लेते हुए सरनाईक ने कहा, 'मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली ताकि लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जागरूकता फैले. मैं चाहता हूं कि बच्चे इन गाड़ियों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें.'
A new milestone towards green mobility - proud to welcome Tesla home!@Tesla @purveshsarnaik
— Pratap Baburao Sarnaik (@PratapSarnaik) September 5, 2025
[ Pratap Sarnaik Tesla, Pratap Sarnaik new car, Tesla electric car Maharashtra, Pratap Sarnaik Tesla India, Green mobility Maharashtra, Tesla electric car India, Pratap Sarnaik… pic.twitter.com/W5Md2fSmqe
पोते को करेंगे गिफ्ट
परिवहन मंत्री ने कहा कि वह इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करेंगे ताकि उसे छोटी उम्र से ही पर्यावरण अनुकूल गाड़ियों की अहमियत समझ आए.
शिवसेना के मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने अगले 10 सालों में ईवी की दिशा में बड़ा बदलाव लाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य ने कई छूट भी दी हैं जैसे अतुल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल में छूट आदि.
क्या है Tesla Model Y की कीमत
अगर आप इस कार को मुंबई से खरीदते हैं तो स्टैंडर्ड RWD के लिए आपको 61 लाख से 63 लाख और लॉन्ग रेंज RWD के लिए आपको 69.15 लाख से लेकर 71.7 लाख तक चुकाने होंगे.