menu-icon
India Daily

डिप्टी सीएम ने फोन पर धमकी दी...महिला अधिकारी से अजित पवार की बहस, संजय राउत ने कहा-पूरा मामला अवैध खनन का

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, यह पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा है. एक युवा आईपीएस अधिकारी, अंजलि कृष्णा ने अपने क्षेत्र में पूरे अवैध खनन कार्य को रोक दिया क्योंकि इससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
अजित पवार
Courtesy: Social Media

एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि डिप्टी सीएम अजित पवार ने कथित तौर पर सोलापुर में अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई को रोकने के लिए एक महिला आईपीएस अधिकारी पर दबाव डाला. अवैध मरुम उत्खनन की कार्रवाई करने पहुंची महिला अधिकारी डीएसपी अंजना कृष्णा और अजित पावर के बीच फोन पर बहस हुई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "यह पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा है. एक युवा आईपीएस अधिकारी, अंजलि कृष्णा ने अपने क्षेत्र में पूरे अवैध खनन कार्य को रोक दिया क्योंकि इससे सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा था. उन्हें स्थानीय लोगों से शिकायतें मिलीं और उन्होंने काम रोक दिया. बाद में, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने उन्हें फोन पर धमकी दी, और कहा कि उस काम में शामिल लोग उनकी पार्टी के हैं और उन्हें उनकी रक्षा करनी चाहिए. महिला अधिकारी ने जवाब दिया कि वह किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं होंगी. नतीजतन, अजीत पवार ने उनके साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, माढा तालुका के कुर्डू गांव में अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद डीएसपी अंजना कृष्णा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं. जब वे वहां एक्शन ले रही थी तब गांव वालों से उनकी बहस हो गई. एक कार्यकर्ता ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगा दिया और फोन डीएसपी अंजना कृष्णा को दे दिया. 

दावा किया जा रहा है कि अजित पवार ने डीएसपी से कार्रवाई रोकने के लिए कहा. हालांकि अंजना कृष्णा ने उन्हें पहचनाने से इनकार कर दिया. वीडियो में अजित पवार को कहते सुना जा रहा है कि आपको मैं आदेश देता हूं कि कार्रवाई रोकिए.इसके जवाब में अधिकारी ने कहा कि आप मुझे सीधा कॉल कीजिए.