Hisar express fire: राजस्थान से आंध्र प्रदेश के तिरुपति जा रही हिसार एक्सप्रेस में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह घटना तिरुपति रेलवे स्टेशन के निकट हुई, जिसके कारण रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं. आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे रेलवे अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी. दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
इस दौरान पास के समानांतर ट्रैक से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत एक कोच में हुई, जिसके कारण यात्रियों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय प्रशासन और रेलवे ने मिलकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई, लेकिन इस घटना ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया.
Fire broke out in Hisar Express. Train was running from #Rajasthan to #Tirupati. The incident was reported near Tirupati.
— Aneri Shah Yakkati (@tweet_aneri) July 14, 2025
Passengers panicked after the fire broke out and flames spread rapidly, immediately all the services in the area was halted.
Fire tenders rushed to spot pic.twitter.com/gCh6XrGJtz
चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर एक और हादसा
यह घटना तिरुवल्लूर के पास कच्चे तेल से लदी मालगाड़ी में लगी भीषण आग की घटना के ठीक एक दिन बाद हुई. रविवार सुबह करीब 5 बजे चेन्नई के एन्नोर से मुंबई जा रही एक मालगाड़ी में आग लग गई थी. इस मालगाड़ी में 45 टैंकर कच्चे तेल से भरे थे, और आग एक टैंकर से शुरू होकर आसपास के टैंकरों तक फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे सुबह के समय आसमान में काला धुआं छा गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया, “एक टैंकर में अचानक आग लग गई, जो बाद में आस-पास के टैंकरों में फैल गई और देखते ही देखते बड़े पैमाने पर आग का रूप ले लिया.” इस घटना के कारण चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.
अग्निशमन और रेलवे की त्वरित कार्रवाई
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और रेलवे के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए. इगात्तूर के पास हुए इस हादसे में अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की. सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र में रेल यातायात को तत्काल रोक दिया गया. रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन इस व्यवधान ने सुबह की यात्रा को प्रभावित किया.