US Tariff: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को साफ तौर पर कह दिया कि भारत रूस से तेल खरीदना किसी भी कीमत पर बंद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हमारा ये फैसला ऊर्जा को लेकर पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में है.
एक टीवी इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'चाहे वह रूसी तेल हो या कुछ और हम कोई भी निर्णय अपनी जरूरतों के हिसाब से लेंगे. हम अपना तेल कहां से खरीदते हैं यह निर्णय हम पूरी तरह से अपनी सुविधानुसार लेंगे. इसलिए हम निस्संदेह रूसी तेल खरीदेंगे.' वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत का सबसे ज्यादा पैसा कच्चे तेल के आयात पर ही खर्च होता है.
ट्रंप को वित्त मंत्री की दो टूक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ संकेत है कि भारत किसी भी टैरिफ धमकी से नहीं डरेगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भारत पर 50% टैरिफ लगाया है और आने वाले समय में अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
ट्रंप ने टैरिफ लगाते हुए कहा था कि भारत पर रूस से तेल खरीदने के चलते टैरिफ लगाया गया है. उन्होंने कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर रूस की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है और रूस उस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में कर रहा है.
फेज 2 और फेज 3 के टैरिफ पर वित्त मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिका ने रूस के साथ व्यापारिक संबंध बनाए रखने वाले देशों पर फेज-2 और फेज-3 टैरिफ लगाने की धमकी दी है. इस संबंध में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार टैरिफ दबावों को कमर करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जीएसटी जैसे सुधारों से टैरिफ संबंधी कई चिंताएं दूर हो जाएंगी.