menu-icon
India Daily

'इसानों को बकरा बना संभोग करती हैं असम की महिलाएं', फाइनेंस इंफ्लूएंसर अभिषेक कर ने मांगी माफी, केस दर्ज

लोकप्रिय फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर अभिषेक कर ने असम के इतिहास और परंपराओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मामले पर माफी मांग ली है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
abhishek kar
Courtesy: x

Finfluencer Abhishek Kar Video: लोकप्रिय फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर अभिषेक कर ने असम के इतिहास और परंपराओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मामले पर माफी मांग ली है.

अभिषेक ने असमिया लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आलोचना झेलने के बाद शनिवार को माफी मांग ली है.पुलिस ने उनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है जिसमें उन पर अपमानजनक टिप्पणी करने और गलत सूचना फैलाने का आरोप है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

अभिषेक कर ने लोगों से मांगी माफी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में, अभिषेक कर ने कहा: 'लोगों से, @CMOfficeAssam, @gpsinghips और हर संबंधित पक्ष से माफ़ी मांगता हूं जो आहत हुए हैं' मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था और आगे चलकर यह ध्यान में रखा जाएगा कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।'

उन्होंने पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने भविष्य में 'द्वितीयक जानकारी' को जनता के सामने जारी करने से पहले उसकी पुष्टि करने का आश्वासन दिया। कर ने पॉडकास्ट में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर असम सरकार की नाराजगी मोल ले ली थी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले का लिया था संज्ञान

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था, 'रिया उप्रेती नामक एक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो प्रचलन में है, जिसमें अभिषेक कर नामक एक व्यक्ति असम के इतिहास और परंपराओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है. गलत सूचना फैलाने के लिए व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है.' जवाब में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने कहा, 'नोटिस कर लिया गया सर. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

क्या था पूरा मामला?

यूट्यूब चैनल पर कर ने दावा किया कि असम में एक ऐसा गांव है, जहां तांत्रिक प्रथाएं प्रमुख हैं और वहां की महिलाओं में ऐसी शक्ति है कि वे किसी व्यक्ति को बकरे में बदलकर उससे संभोग करती हैं और फिर से इंसान में बदल देती हैं।