menu-icon
India Daily

Farmers Protest: किसानों को Haryana में घुसने से रोकने के लिए शंभू बॉर्डर किले में तब्दील

पंजाब के किसान संघों ने देर सोमवार रात घोषणा की, कि किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को दबाने के कारण मंगलवार सुबह 10 बजे राजधानी के लिए रवाना होंगे. किसान यूनियनों ने कहा कि चंडीगढ़ में वार्ता के बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली की ओर कूच करने का फैसला किया गया. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह दलेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के समन्वयक सरवन सिंह पंढेर केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद लोगों में शामिल थे. हरियाणा और दिल्ली में पुलिस ने राजधानी की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए और मार्च को रोकने के लिए जवानों को तैनात किया गया है.

auth-image
Gyanendra Sharma