menu-icon
India Daily

उधार सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा, सामने आया खौफनाक वीडियो

कुछ युवकों ने एक दुकानदार को सड़क पर लेटाकर बेरहमी से पीटा. यह घटना उस समय हुई, जब दुकानदार ने युवकों को सिगरेट उधार देने से मना कर दिया था. 

auth-image
Edited By: Anuj
In Gwalior shopkeeper beaten for refusing to lend cigarettes video goes viral

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मंगलवार शाम करीब 5 बजे इकोना तिराहा पर बेहट के पास कुछ युवकों ने एक दुकानदार को सड़क पर लेटाकर बेरहमी से पीटा. यह घटना उस समय हुई, जब दुकानदार ने युवकों को सिगरेट उधार देने से मना कर दिया था. 

सिगरेट को लेकर मारपीट

जानकारी के अनुसार, दुकानदार मुल्लू कुशवाह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी राहुल शुक्ला नाम के एक आरोपी ने सिगरेट उधार मांगी. दुकानदार ने उधार सिगरेट देने से मना कर दिया तो राहुल गाली-गलौज करने लगा और मारपीट शुरू कर दी.

दुकानदार पर किया हमला 

कुछ ही देर में उसके तीन साथी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी दुकानदार पर हमला किया. हमलावरों ने दुकानदार को सड़क पर पटककर डंडों और लातों से पीटना शुरू कर दिया. दुकानदार दर्द से चीख रहा था, लेकिन आरोपी हंसते रहे और व्यक्ति को बेरहमी से पीटते रहे.

दर्द से चीख रहा था दुकानदार

घटना के दौरान कुछ लोग हमले का वीडियो बना रहे थे. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दुकानदार लगातार दर्द से चीख रहा है, जबकि हमलावर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं.

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आसपास मौजूद लोग हस्तक्षेप करने की बजाय घटना को वीडियो बनाते रहे. बेहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंगलवार रात ही चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घायल दुकानदार का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हमले के तुरंत बाद फरार हुए हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं.