menu-icon
India Daily

'दिल्ली कार ब्लास्ट में शामिल हर गुनहगार को मिलेगी कड़ी सजा', अमित शाह ने जांच एजेंसियों के साथ मीटिंग के बाद किया ऐलान

गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट के 20 घंटे बाद मामले की जांच NIA को सौंपी है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस धमाके हर दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को दोषियों का पता लगाने का निर्देश दिया है.

Gyanendra Sharma
Amit shah
Courtesy: X-@AmitShah

नई दिल्ली:  गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट के 20 घंटे बाद मामले की जांच NIA को सौंपी है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस धमाके हर दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को दोषियों का पता लगाने का निर्देश दिया है. 

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, "वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली कार विस्फोट पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्हें इस घटना के पीछे प्रत्येक अपराधी का पता लगाने का निर्देश दिया. इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा." 

विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए

सोमवार शाम को कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए. शक्तिशाली विस्फोट ने साथ चल रहे कम से कम तीन अन्य वाहनों को भी आग लगा दी. विस्फोट का प्रभाव ऐसा था कि वाहनों के हिस्सों के साथ-साथ मानव शरीर के अंग 20-25 मीटर के दायरे में बिखरे पड़े थे. पुलिस और अग्निशमन दल द्वारा स्थिति पर काबू पाने से पहले ही इलाके में भीषण आग की लपटें और घना धुआं फैल गया पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चलती गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी. "उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और उसकी वजह से आस-पास की गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं."

जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा-पीएम मोदी

उन्होंने कहा, "घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए." इससे पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली कार विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के बाद पूरी रात स्थिति पर नजर रखी. उन्होंने कहा , "आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को गहरा दुख पहुंचाया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुख समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है." 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा , "मैं कल रात इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. हमारी एजेंसियां ​​इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी. इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा." उन्होंने कहा, "सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा." 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्रमुख जांच एजेंसियां विस्फोट मामले की तेज और गहन जांच कर रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.