menu-icon
India Daily
share--v1

प्रियंका गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

EC Notice To Priyanka Gandhi And Himanta Biswa Sarma: पांच राज्यों में चुनाव से पहले चुनाव आयोग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है

auth-image
Purushottam Kumar
प्रियंका गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

EC Notice To Priyanka Gandhi And Himanta Biswa Sarma: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश में सियासत जोरों पर है. राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणियों का दौर जारी है. पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. ऐसे में चुनाव से पहले चुनाव आयोग अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है

BJP की शिकायत पर प्रियंका को नोटिस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंदिर दर्शन यात्रा से संबंधित 'लिफाफा' को लेकर एक टिप्पणी की थी. प्रियंका के इस टिप्पणी से नाराज  बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर प्रियंका गांधी से 30 अक्टूबर की शाम तक जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर ED का शिकंजा, कथित राशन घोटाला मामले में किया गिरफ्तार

हिमंत बिस्वा सरमा को भी नोटिस जारी

दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी नोटिस जारी कर 30 अक्टूबर की शाम तक जवाब मांगा है. सीएम हिमंत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर टिप्पणी की थी. इस मामले में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी. 

हिमंत बिस्वा सरमा ने एक रैली में कहा था कि अगर अकबर को नहीं भेजा गया, तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि अगर एक अकबर कहीं आता है, तो 100 अकबरों को बुलाता है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके उसे विदा करो, नहीं तो माता कौशल्या की धरती अपवित्र हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'भारत-इंडिया में फर्क क्या है...', NCERT विवाद के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी प्रतिक्रिया