नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आक्रामक चुनाव अभियान आज मध्य प्रदेश के बैतूल में रैली के साथ जारी है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे.
कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक आरोपों की बौछार करते हुए पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं. उनका बाहर जाने का भी मन नहीं कर रहा है. कांग्रेस के नेता पता नहीं लोगों को क्या कहेंगे. कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उसके फर्जी वादे काम नहीं करेंगे. यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट के हाथ को मध्य प्रदेश के खजाने पर छूने से रोकने के लिए है. लोगों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस का हाथ चोरी करना और लूटना जानता है. आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश लाती है. मुझे पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिली है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. जैसे-जैसे 17 नवंबर नजदीक आ रहा है वैसे -वैसे कांग्रेस के दावों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे मध्य प्रदेश से रिपोर्ट मिली कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वे किस्मत के भरोसे बैठे हैं"
पीएम मोदी ने अपने चुनावी संबोधन में आगे कहा कि "मध्य प्रदेश की जनता में बीजेपी के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह है. कांग्रेस ने कभी भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर विश्वास नहीं किया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि राम मंदिर निर्माण वास्तविकता होगी, लेकिन हमने यह किया है. यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी रैलियों का आखिरी सेट है क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त होगा. कल बिरसा मुंडा की जयंती है. इसलिए मैं कल झारखंड राज्य का दौरा करूंगा. आपसे किए गए सभी वादे पूरे होंगे. ये उनकी गारंटी है. आप सभी लोग घर-घर जाएं और बताएं कि मोदी यहां आए हैं."
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की ओर से जातीय जनगणना की मांग सबसे बड़ा चमत्कार', राहुल के एक्स-रे वाले बयान पर अखिलेश का तंज