menu-icon
India Daily

CM केजरीवाल से ED करेगी पूछताछ, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद गिरफ्तारी पर लटकी तलवार!

Delhi Excise Policy Case:दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED की नोटिस जारी होने बाद आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में ED CM अरविंद केजरीवाल से आज पूछताछ करेगी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
CM केजरीवाल से ED करेगी पूछताछ, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद गिरफ्तारी पर लटकी तलवार!

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED की नोटिस जारी होने बाद आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में ED CM अरविंद केजरीवाल से आज पूछताछ करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CM केजरीवाल जांच एजेंसी ED के दिल्ली कार्यालय में सुबह 11 बजे पेश हो सकते है. जहां वो ED के अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे. 

ED ने अरविंद केजरीवाल को किया तलब

ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच के संबंध में पूछताछ के लिए AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों तलब किया है. इससे पहले CBI ने 16 अप्रैल को इस मामले में CM केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 56 सवाल किए गए थे. ऐसे में आज की ED पूछताछ में केजरीवाल से किस तरीके से पूछताछ होती है. यह काफी दिलचस्प रहने वाले है. पिछले साल 17 अगस्त को सीबीआई की ओर से दर्ज की गई पहली एफआईआर में केजरीवाल को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था.

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लटकी तलवार!

दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा था. जहां सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. वहीं दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते दिनों AAP सांसद संजय सिंह को 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. AAP पार्टी के नेता लगातार यह आशंका जता रहे है कि सीएम केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएम केजरीवाल से आज की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: 'मैं मोदी नहीं, मैं जो वादा करता हूं उसे पूरा करता हूं', चुनावी राज्य तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी