menu-icon
India Daily

'मैं मोदी नहीं, मैं जो वादा करता हूं उसे पूरा करता हूं', चुनावी राज्य तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी

तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम केसीआर पर जोरदार हमला बोला और पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
'मैं मोदी नहीं, मैं जो वादा करता हूं उसे पूरा करता हूं', चुनावी राज्य तेलंगाना में गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi: तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम केसीआर पर जोरदार हमला बोला और पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

'केसीआर ने जो पैसे लूटे हैं उन्हें जनता की जेब में वापस डालेगी कांग्रेस'

तेलंगाना के नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पहले केसीआर  मुख्यमंत्री पद को अलविदा करेंगे फिर उनसे जनता के लूटे गए पैसे को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि केसीआर ने जो पैसा लूटा है उसे कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी.

'मैं मोदी नहीं, मैं जो वादा करता हूं उसे पूरा करता हूं'

केसीआर पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब सबने तेलंगाना का सपना देखा था तो सोचा था कि तेलंगाना  की जनता इस राज्य पर राज करेगी लेकिन यहां जनता को किनारे कर दिया गया और एक राजा और उसका परिवार ही तेलंगाना पर राज कर रहा है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना में जितने भी पैसे वाले विभाग हैं वो सभी उनके परिवार के पास हैं. केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किये हैं.

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)  की सरकार है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी जबकि बीआरएस ने 88 सीटें जीती थीं.

राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें बिहार में बड़ा हादसा, सरयू नदी में पलटी नाव, दर्जनों लोग लापता, तीन के शव बरामद