menu-icon
India Daily
share--v1

AAP सांसद संजय सिंह की ED रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, जानिए कोर्ट में ईडी ने क्या रखी दलीलें?

ED remand Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ED रिमांड 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
AAP सांसद संजय सिंह की ED रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, जानिए कोर्ट में ईडी ने क्या रखी दलीलें?

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ED रिमांड 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. ED ने आप सांसद संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है. ईडी ने कोर्ट में अपनी दलीलों को कोर्ट में रखते हुए कहा कि संजय जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस मामले में बडे पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है इसलिए और रिमांड की जरूरत है. ED के आरोपों के मुताबिक संजय सिंह के खिलाफ घूस के सबूत मिले है. घूस मांगी थी लेकिन पेमेंट नहीं हुआ. ED ने जांच के दौरान कोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी कि घूस लेने के नहीं, घूस मांगने के सबूत हैं. शराब लाइसेंस के लिए घूस मांगी गई.

क्या जज की इजाजत ली गई?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि “मुझसे रात के साढ़े दस बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है. पूछने पर बताया कि तुगलक रोड थाने ले जा रहे हैं. मैंने फिर सवाल किया कि क्या जज की इजाजत ली है. मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए. मैंने लिखकर दिया. दूसरे दिन भी यही हुआ. इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है. जिस तरह कारवाई चल रही है. ऐसे में मेरा एनकाउंटर हो सकता है.”

संजय सिंह ED की पांच दिन की रिमांड पर

दिल्ली आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे ईडी ने बीते बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. ऐसे में 10 अक्टूबर खत्म होने के बाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान संजय सिंह की ED रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी

ईडी ने AAP के सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बाद इस मामले में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है. इस मामले में ईडी की ओर से आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई.

यह भी पढ़ें: MP में राहुल गांधी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनने पर राज्य में जातीय जनगणना कराने का किया ऐलान