Bihar Assembly Elections 2025

IndiGo Technical Glitch: तकनीकी खामी के चलते इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली में की इमरजेंसी लैंडिंग, 180 से ज्यादा यात्रियों की बची जान

IndiGo Technical Glitch: लेह की ओर बढ़ने के बाद विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया, जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित लगभग 180 यात्री सवार थे.

Imran Khan claims
social media

IndiGo Technical Glitch: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2006 को एक बड़ी दुर्घटना से पहले ही रोक लिया गया. उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस मोड़ना पड़ा और दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान में कुल 180 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

यह घटना बुधवार को हुई जब दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट 6E 2006 ने टेकऑफ किया. लेकिन लेह के पास पहुंचते ही तकनीकी दिक्कत महसूस की गई. पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया. फिलहाल इंडिगो की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

टेकऑफ से पहले रोकी गई फ्लाइट

इसी दिन एक और मामला भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सामने आया, जहां कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 6101 टेकऑफ की तैयारी में थी. तभी पायलट ने संभावित तकनीकी गड़बड़ी की सूचना एटीसी (Air Traffic Control) को दी. एटीसी ने तत्काल एक्शन लेते हुए फ्लाइट को रनवे से हटाकर वापस पार्किंग बे में भेजा. सभी यात्रियों को सुरक्षित डिबोर्ड कर दिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

रायपुर एयरपोर्ट पर विमान के दरवाजे में फंसे यात्री

रायपुर में भी इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खामी ने यात्रियों को परेशान किया. दिल्ली से रायपुर पहुंची फ्लाइट जब दोपहर 2:25 बजे लैंड हुई तो विमान का दरवाज़ा जाम हो गया. इसके कारण यात्री करीब 40 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे. हालांकि सभी लोग सुरक्षित थे और ग्राउंड स्टाफ ने स्थिति को संभाल लिया.

लगातार सामने आ रहे इन तकनीकी मामलों ने यात्रियों में चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि एयरलाइंस को सुरक्षा मानकों पर और कड़ा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों.

India Daily