menu-icon
India Daily

पंजाब में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 118 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, यह अभियान राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार ने भी इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.  

Gyanendra Sharma
पंजाब में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 118 तस्करों को किया गिरफ्तार
Courtesy: Social Media

पंजाब पुलिस ने बुधवार को बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. नशा रोधी अभियान के तहत 543 स्थानों पर छापेमारी करके मादक पदार्थों के 118 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पिछले 12 दिनों में कुल 658 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, यह अभियान राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार ने भी इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.  

 गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि राज्य में नशे की तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.