राजधानी दिल्ली में खुद का घर होना लोगों का सपना होता है और इसे संभव कर पाना सबके बस की बात नहीं रह जाती लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए आज एक सुनहरा मौका शुरू हो रहा है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)ने तीन नई स्कीम लांच कर दिया है, इसमें सम्मिलित फ्लैटों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. माना जा रहा है कि इस बार DDA ने करीब 40 हजार फ्लैट्स बेचने का फैसला किया है.
डीडीए ने अपनी वेबसाइट पर स्कीम का ब्रोशर अपलोड कर दिया है. यहां ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस स्कीम के फ्लैट जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला में बने हैं और इसके तहत सभी श्रेणियों एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट ब्रिकी के लिए रखे गए हैं. डीडीए ने 3 हाउसिंग स्कीम को लांच किया है.
डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024
निम्न आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह स्कीम कम आय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग फ्लैटों को रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है. ये फ्लैट रामगढ़ कालोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला जैसे इलाकों में उपलब्ध है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पेश की जाने वाली यह स्कीम आम आदमी के लिए घर के स्वामित्व को और अधिक सुलभ बनाती है. इसके तहत लगभग 34,000 फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये से कम होगी.
डीडीए सामान्य आवास योजना 2024
यह समावेशी योजना जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला जैसे इलाकों में उच्च आय समूह, मध्यम आय समूह, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सहित सभी श्रेणियों में फ्लैट प्रदान करती है. गैर करने वाली बात ये है कि इसकी कीमत 2023 की दरों पर निर्धारित की गई है. जिससे कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी. लगभग 29 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस योजना के तहत लगभग 5,400 फ्लैट उपलब्ध होंगे.
जो लोग एक हाई कैटेगरी के इलाके में रहना चाहते हैं उनके लिए यह योजना ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से द्वारका के सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट प्रदान करती है. यह योजना द्वारका के प्रतिष्ठित इलाके में घर का मालिक बनने का एक विशेष अवसर मिल रहा है, इसके तहत कुल 173 फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होगी.
क्या है पहले आओ, पहले पाओ योजना?
दरअसल पहले DDA के फ्लैट्स ड्रा के जरिए आवंटित किए जाते थे. इसमें जिसका घर मिलता था, वह बेहद लकी माना जाता था लेकिन अधिकतम लोगों को पसंदीदा फ्लैट नहीं मिल पाता था क्योंकि ड्रा के जरिये आवंटन होता था लेकिन अब पहले आओ, पहले पाओ के तहत मनचाहा फ्लैट मिलेगा. डीडीए के मुताबिक 19 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इसमें ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके घर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं होगी. बुकिंग की तारीख अलग से निकाली जाएगी और फिर डीडीए के मुताबिक उस ग्राहकों को घर का सैंपल दिखाया जाएगा. जब ग्राहकों को घर पसंद आ जाएगा तब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी देखें