Bharat Bandh: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में 'आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति' ने बुधवार को पूरे देश में एक दिन के भारत बंद का ऐलान किया है. 1 अगस्त को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की सात न्यायाधीशों की पीठ ने 6:1 के बहुमत से फैसला सुनाया था जिसमें कहा गया था राज्यों को अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (ST) के भीतर ही सब-कैटेगिरी बनाने की इजाजत दी गई थी और इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है.
एससी और एसटी के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है ये फैसला
क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद