menu-icon
India Daily

'इस्तीफा नहीं देना...', लालू यादव का सभी राजद विधायकों को निर्देश

 नीतीश कुमार के फिर से NDA गठबंधन में जाने की अटकलों के बीच आरजेडी विधायकों की तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक बुलाई गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
lalu yadav

पटना: नीतीश कुमार के फिर से NDA गठबंधन में जाने की अटकलों के बीच आरजेडी विधायकों की तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक बुलाई गई. सूत्रों से हवाले से खबर है की इस बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय थे और हैं. कई चीजें नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं है. 

'किसी को इस्तीफा नहीं देना है'

 तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.लालू यादव ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सब साथ रहे हैं. हम लोगों ने जब-जब आप लोगों को बुलाया है आप एकजुट होकर आए हैं. लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए. सरकार नहीं छोड़ना है. किसी को इस्तीफा नहीं देना है.

रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे नीतीश-सूत्र

बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता मनोज झा ने कबा कि मीटिंग काफी पॉजिटिव रही और सभी पहलुओं पर बात हुई. देश-दुनिया में तमाम विकल्प हैं उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे. JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. नीतीश राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे. 

बिहार विधानसभा के समीकरण

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में बीजेपी के पास 78 सीटें हैं. जेडीयू के पास 45 और HAM के पास 4 विधायक हैं. सब को जोड़ा जाए तो संख्या 127 होती है, जो बहुमत के 122 के आंकड़े से ज्यादा है. 243 सीटों में राजद 79 विधायकों के संख्या बल के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, एक निर्दलीय, AIMIM का एक और हम पार्टी के 4 विधायक एक साथ हुए तो आरजेडी सरकार बनाने के लिए 120 विधायकों की संख्या जुटा सकती है.