Delhi Weather Update: दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और शनिवार को तापमान 28 डिग्री के पार पहुंच गया. अगले तीन से चार दिन गर्मी काफी अधिक रहेगी, जिसके बाद 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इससे तापमान एक से दो डिग्री तक कम हो सकता है, लेकिन यह राहत अस्थायी होगी.
शनिवार को सुबह की शुरुआत बादलों से हुई और 11:30 बजे तक धूप का नामो-निशान नहीं था. लेकिन जैसे ही बादल छंटे, तेज धूप निकली और तापमान भी तेजी से बढ़ गया. इस दिन अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. हवाओं में नमी का स्तर 32 से 93 प्रतिशत के बीच रहा.
अब, रविवार का मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की सुबह धुंध रह सकती है और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. 17 और 18 फरवरी को भी तापमान लगभग इसी रेंज में रहेगा - अधिकतम 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम 12 से 15 डिग्री के बीच. 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है. 19 फरवरी की शाम या रात में बारिश हो सकती है, जो 20 फरवरी की सुबह भी जारी रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री तक रह सकता है.
जहां एक ओर मौसम में हल्की राहत की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बन सकता है. शनिवार को प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ा और रविवार को यह खराब स्तर तक पहुंच सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का AQI 191 था, जो खराब श्रेणी में आता है. फरीदाबाद का 130, गाजियाबाद का 106, ग्रेटर नोएडा का 116, गुरुग्राम का 214 और नोएडा का 128 था. अगले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर खराब से सामान्य हो सकता है, लेकिन 16 से 18 फरवरी के बीच यह फिर से खराब हो सकता है.