menu-icon
India Daily

दिल्ली में शीतलहर का सितम, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हवा की क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंची

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शिमला के न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे था.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
Delhi Weather

Delhi Weather Update: दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

विभाग ने रविवार को हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है. उसने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच रही.

खराब श्रेणी में दर्ज किया गया दिल्ली का AQI

राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 354 दर्ज किया गया जो ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब', 401 और 450 के बीच ‘गंभीर' और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘अत्यंत गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

शुक्रवार को सबसे सर्द रही दिल्ली

दिल्ली में शुक्रवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शिमला के न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे था.