menu-icon
India Daily

दिल्ली की सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, बारिश के बाद 4 दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट

Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार से चार दिन तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. सुबह और रात में कोहरा रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बुधवार रात से बारिश ने ठंड और कोहरे की स्थिति को बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Weather

Delhi Weather: मौसम विभाग ने शुक्रवार से चार दिन तक दिल्ली में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन दिनों दिल्ली में सुबह और रात के समय घना कोहरा रहेगा, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. सुबह के वक्त कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी हो सकता है. हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा और हल्की धूप निकलने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश ने ठंड और कोहरे की स्थिति को और बढ़ा दिया है. बारिश बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही, जिससे ठिठुरन बढ़ गई और लोग ज्यादा ठंड महसूस करने लगे. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में औसतन 3.9 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पालम केंद्र में दर्ज की गई, जहां 10.1 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा, रिज में 9.7 मिमी, पूसा में 8 मिमी, आया नगर में 5.5 मिमी, मयूर विहार में 4.5 मिमी और लोधी रोड पर 4.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

गुरुवार को दिखेगी हल्की धूप: 

गुरुवार को दिन के समय कोहरा कुछ हद तक छटने के बाद हल्की धूप दिखाई दी, लेकिन ठंड का असर बना रहा. सड़कों पर जल जमाव होने की वजह से व्हीकल चलाने वालों और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हुई. सुबह के समय कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी भी काफी कम रही. पालम एयरपोर्ट पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक विजिबिलिटी 700 मीटर थी, जबकि सफदरजंग में सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक विजिबिलिटी केवल 500 मीटर थी. इस कारण व्हीकल चलाने वालों को काफी समस्या हुई.

रिज क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठंड थी, जहां का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, आया नगर में 9.6 डिग्री और लोधी रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस मौसम में कोहरे के कारण यात्रा करते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.