menu-icon
India Daily

ओडिशा सीमेंट कारखाने में लोहे का ढांचा ढहा, कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कारखाने के पास 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में मदद की.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
odisha
Courtesy: X

Iron Structure Collapses: भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में बृहस्पतिवार को सीमेंट के एक कारखाने के अंदर लोहे का बड़ा ढांचा ढह जाने के बाद कुछ श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कारखाने के पास 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में मदद की.

कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे

राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक नीचे गिर गया. हम अभी घटनास्थल पर हैं. क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन, हमें संदेह है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं.”


(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)