menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार कार का कहर, स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर फिर पेड़ से जा टकराई, उड़े परखच्चे

दुर्घटना स्थल से सामने आए दृश्यों में लाल रंग की ऑडी कार दुर्घटना के बाद सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi Speeding luxury car rams into tree in Lodhi Road

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई. यह हादसा सोमवार रात के समय हुआ. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

17 फरवरी 2025 को पुलिस को लोधी कॉलोनी थाना से एक PCR कॉल मिली, जिसमें लोधी रोड स्थित जोरी बाग पोस्ट ऑफिस के पास कार और स्कूटी के बीच हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.

पेड़ से जा टकराई कार

हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें लाल रंग की ऑडी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

पुलिस ने इस दुर्घटना के मामले में आईपीसी की धारा 279 (रफ्तार में गाड़ी चलाना) और 337 (घायल करना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस हादसे ने लोधी रोड क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क पर चलते समय सतर्क रहें और नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.