दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई. यह हादसा सोमवार रात के समय हुआ. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
17 फरवरी 2025 को पुलिस को लोधी कॉलोनी थाना से एक PCR कॉल मिली, जिसमें लोधी रोड स्थित जोरी बाग पोस्ट ऑफिस के पास कार और स्कूटी के बीच हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.
VIDEO | Delhi: A speeding luxury car crashed into a tree in Lodhi Road area late last night. More details are awaited.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
(Full video available on PTI videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/yJMse3QjtK
पेड़ से जा टकराई कार
हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें लाल रंग की ऑडी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने इस दुर्घटना के मामले में आईपीसी की धारा 279 (रफ्तार में गाड़ी चलाना) और 337 (घायल करना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस हादसे ने लोधी रोड क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सड़क पर चलते समय सतर्क रहें और नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.