menu-icon
India Daily

दिल्ली आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, पकड़ा गया उमर नबी के लिए i20 कार अरेंज करने वाला सहयोगी

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने मुख्य हमलावर डॉ उमर नबी के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने उमर को वो हुडंई i20 मुहैया कराई थी, जिससे 10 नवंबर को शाम को करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया गया था. 

NIA Arrests Dr Umar Nabi Aide Helped Arrange i20 Car
Courtesy: @SumitHansd X account

दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य हमलावर डॉ उमर नबी के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने उमर को वो हुडंई i20 मुहैया कराई थी, जिससे 10 नवंबर को शाम को करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास धमाका किया गया था. 

इस आतंकी हमले में 13 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. ये विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही घटनास्थल पर कई क्षत-विक्षत शव और बिखरे हुआ मलबे की तस्वीरें बाद में आई थीं. इस हमले की जांच करने की जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी. एनआईए को इस मामले में रविवार को बड़ी सफलता मिली. 

उमर का सहयोगी गिरफ्तार

धमाके के समय I20 चला रहे मुख्य साजिशकर्ता के एक सहयोगी आमिर राशिद को गहन तलाशी अभियान के बाद एनआईए ने दिल्ली में दबोचा. आरोपी राशिद जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार की व्यवस्था करने में उसने ही उमर की मदद की थी. ये कार राशिद के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी.

कार को आईईडी में बदला गया

एनआईए की जांच के मुताबिक आमिर जिस कार से विस्फोट किया गया था, उसे खरीदने में मदद करने के लिए दिल्ली आया था. इस कार को बाद में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में बदल दिया गया.एनआईए कीफोरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आईईडी से लदी कार को डॉ. उमर उन नबी चला रहा था. उसकी इस हादसे में मौत हो गई थी. वह पुलवामा का रहने वाला था और हरियाणा के फरीदाबाद में अल-फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर था. 

जांच एजेंसी ने इस मामले में आमिर राशिद के  पुलवामा के संबूर गांव स्थित उसके आवास की कई बार तलाशी ली. आमिर का भाई फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है. जांच एजेंसी ने नबी के स्वामित्व वाली एक और गाड़ी भी ज़ब्त की है. जिसकी भी जांच की जा रही है.जांचकर्ताओं ने इस मामले में अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिनमें विस्फोट में घायल हुए कई लोग भी शामिल हैं.