अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार, आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोप में जेल में हैं. तीस हजारी कोर्ट में उन्हें जब पेश किया गया तो उनके वकील ने कुछ ऐसा कहा कि जज साहब भड़क गए. बिभव कुमार के वकील ने आरोप लगाया कि एडिशन पब्लिक प्रॉसिक्युटर मजिस्ट्रेट के चैंबर में एक घंटे से बठे हैं. उनका यह बयान जज साहब को रास नहीं आया और उन्होंने कड़ी फटकार लगा दी. बिभव कुमार तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.
बिभव कुमार के वकील रजत भरद्वाज ने जज से कहा, 'हम यह मेंशन करना चाहते हैं कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर आपके चैंबर में बैठे हुए थे. मेरा बयान दर्ज कीजिए कि फैसला सुरक्षित होने के बाद पब्लिक प्रॉसिक्युटर जज के साथ बैठे थे. यह गलत है.'
'मेरी अदालत, मैं फैसला करूंगा'
इसके जवाब में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने कहा, 'मेरा ऑर्डर, मैं फैसला करूंगा. आराम से, आप कोर्ट के खिलाफ ही आरोप लगा रहे हैं.' कोर्ट के सामने पेश याचिका में बिभव कुमार के वकील ने मजिस्ट्रेट कॉरिडोर का सीसीटीवी फुटेज भी मांग लिया है. उनका कहना है कि वे सही न्याय चाहते हैं.
जज पर ही शक कर रहे बिभव कुमार!
दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की 5 दिनों के लिए हिरासत मांगी थी. पुलिस का कहना है कि स्वाति मालीवाल के साथ जब कथित मारपीट हुई थी, तब वहां बिभव कुमार मौजूद थे. पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के हवाले से यह कहा है. पुलिस ने कहा है कि बिभव कुमार दो फोन के साथ नजर आए थे लेकिन एक ही फोन छोड़कर गए थे. पुलिस ने दूसरे फोन की मांग की है.
गलत साक्ष्य गढ़ रही है पुलिस, बिभव कुमार का दावा
एडवोकेट राजीव मोहन भी बिभव कुमार की ओर से पेश हुए थे. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने कस्टडी लेने के लिए गलत तरीके से साक्ष्य गढ़े हैं. कोर्ट ने कहा है कि जांच एजेंसी किसी भी तरह की थर्ड डिग्री का इस्तेमाल बिभव कुमार पर न करे. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है.
क्या हैं बिभव कुमार पर आरोप
बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की थी. स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार मारा. वे दर्द से कराह रहीं थीं, जब उन पर हमला बोला गया. पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है.